Sunday, December 22, 2024
Homeबिज़नेसमार्च 2024 तक प्राइवेट होगा ये Bank, कहीं आपका भी यहां खाता...

मार्च 2024 तक प्राइवेट होगा ये Bank, कहीं आपका भी यहां खाता तो नहीं?

बैंक प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatisation) को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं अब से ठीक एक साल के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं तो आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार तैयारियां कर रही है. अब सरकार (Central Government) ने विनिवेश को आगे बढ़ाने का प्लान बनाया है. वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह सभी कामों को जल्द ही पूरा करने में लगी हुई है. इसके साथ ही 31 मार्च 2024 तक सरकार बैंक के निजीकरण को पूरा कर सकती है. इस समय पर सरकार IDBI Bank के निजीकरण पर फोकर कर रही है. इसको जल्द ही पूरा किया जा सकता है.

DIPAM से मिली ये जानकारी

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM ) ने बताया है कि IDBI Bank के विनिवेश की प्रक्रिया को सरकार 31 मार्च 2024 तक पूरा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा फोकस अभी पाइपलाइन में चल रहे कामों को पूरा करने में है. फिलहाल अब किसी भी नए पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं के प्राइवेटाइजेशन को आगे बढ़ाने का कोई भी प्लान नहीं बनाया जा रहा है.

IDBI Bank में 30.48 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए अक्टूबर, 2022 में बोलियां आमंत्रित की थी. सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में संयुक्त रूप से 94.72 फीसदी हिस्सेदारी है, जो रणनीतिक बिक्री के बाद घटकर 34 फीसदी रह जाएगी.

पहले 2 बैंकों के निजीकरण का हुआ था ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 में अपने बजट भाषण में ऐलान किया था कि वह 2 सरकारी बैंकों को प्राइवेट हाथों में सौपेंगी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से हालात बदल गए और जिसकी वजह से बैंकों के प्राइवेटाइजेश को आगे नहीं बढ़ाया जा सका

IDBI Bank खरीदारी की रेस में कौन है शामिल

आपको बता दें इस बैंक को खरीदने के लिए कार्लाइल ग्रुप, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स और DCB Bank काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सभी IDBI Bank में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group