Thursday, October 5, 2023
Homeबिज़नेसBank Holidays सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरी लिस्ट यहां...

Bank Holidays सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरी लिस्ट यहां देखें

Bank Holidays: सितंबर महीने में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। सितंबर में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई त्योहार हैं। दिल्ली में जी-20 समिट के कारण 8 से 10 सितंबर तक सरकारी दफ्तर के साथ साथ बैंक भी बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली में जी-20 समिट होने के कारण 8 से 10 सितंबर तक सभी सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के मुताबिक सितंबर में 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं सितंबर में 2,000 रुपये के नोट बदलवाने की डेडलाइन भी है। अगर आपको भी सितंबर में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।

सितंबर में बैंक कब-कब रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक सितंबर के महीने में अलग-अलग फेस्टिवल और शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। सितंबर में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई त्योहार है। किसी भी परेशानी से बचने के लिए बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

सितंबर में लंबी छुट्टियां

3 सितंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद
6 सितंबर: कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना अंचल में बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर अंचल में बैंको की छुट्टी है।
9 सितंबर: दूसरे शनिवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
10 सितंबर: रविवार के कारण देश के बैंक बंद
17 सितंबर: रविवार की छुट्टी रहेगी।
18 सितंबर: विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 सितंबर: गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में अंचल बैंकों की छुट्टी है।
20 सितंबर: गणेश चतुर्थी/ नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर अंचल के बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई जारी करती हैं बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

22 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि के अवसर पर केवल कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर: चौथे शनिवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
24 सितंबर: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
25 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव जयंती के कारण गुवाहाटी अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
27 सितंबर: मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर ,त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 सितंबर: ईद ए मिलाद के मौका पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची अंचल में बैंक बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments