इस कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में अलग-अलग वजहों से कई कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में देश की 10 सबसे वैल्यू वाली कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू काफी घट गई। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी हफ्ते में इन 6 कंपनियों की मार्केट वैल्यू कुल 78,163 करोड़ रुपये तक घटी है। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े देखें तो पिछले कारोबारी हफ्ते में यह 271.32 अंक यानी 0.46 पर्सेंट तक नीचे गिरा है।
आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में अच्छी गिरावट आई है। इस कारोबारी हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में 42,113.47 करोड़ रुपये गिरावट देखने को मिली। अब कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,04,069.19 करोड़ रुपये है। वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,159.81 करोड़ रुपये घटकर 4,26,226.99 करोड़ रुपये तक ही बचा रह गया है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8,272.37 करोड़ रुपये घटकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये रह गया है।
अब बात अगर हिंदुस्तान यूनिलीवर की करें तो इसका मार्केट कैप 5,404।06 करोड़ रुपये घटा है और अब इसकी कुल वैल्यू 6,05,219.47 करोड़ रुपये पर आ गई है। बजाज फाइनेंस जिसने निवेशकों को लगातार कई साल से अच्छा रिटर्न दिया है, उसकी मार्केट वैल्यू 4,268.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,40,295.38 करोड़ रुपये ही बची है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अच्छा नुकसान उठाया है। एसबीआई की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते 2,945.12 करोड़ रुपये घटकर 4,70,371.66 करोड़ रुपये पर आ गया है।