Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसSBI की इस शानदार स्कीम पर मिल रहा बंपर ब्याज, सिर्फ इतने...

SBI की इस शानदार स्कीम पर मिल रहा बंपर ब्याज, सिर्फ इतने समय के लिए है स्कीम

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) को फिर से शुरू कर दिया है. इस स्कीम में निवेश करने वालों को सात फीसदी से अधिक की दर से ब्याज (Interest) मिलेगा. स्टेट बैंक इस स्पेशल FD स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है. इस FD स्कीम को बैंक ने दोबारा शुरू किया है. इससे पहले बैंक ने इस रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम को एक निश्चित अवधि के लिए लॉन्च किया था यह स्कीम 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया था। अब इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है। पहले, इस स्कीम की लास्ट डेट जून महीने में था।

SBI अमृत कलश योजना

ये स्कीम 400 दिन की होती है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा, नेट बैंकिंग, एसबीआई के योनो ऐप (YONO App) के जरिये इस एफडी को बुक कर सकते हैं। इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। बैंक ग्राहकों को मंथली, तिमाही और छमाही पर ब्याज देता है। इस स्कीम में मिलने वाले इंटरेस्ट पर टीडीएस को घटाकर फिर अकाउंट में जमा किया जाता है।

IDBI बैंक अमृत महोत्सव एफडी

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने भी ग्राहको के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम निकाली है। इस स्कीम में कोई भी निवेशक 375 दिनों और 444 दिनों के लिए एफडी ओपन करवा सकते हैं। इस स्पेशल एफडी का नाम अमृत महोत्सव एफडी है। अगर आप भी इस एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप 15 अगस्त 2023 तक निवेश कर सकते हैं। बैंक इस एफडी में एनआरई और एनआरओ को 7.15 फीसदी के हिसाब से ब्यजा दर ऑफर करता है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 7.65 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करता है।

आईडीबीआई बैंक 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत से 6.80 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें पेश करता है। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दरें 3.50 फीसदी से 7.30 फीसदी के बीच होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments