Sunday, December 22, 2024
Homeबिज़नेसरिपब्लिक डे सेल में आधी कीमत पर खरीद जा सकता है Samsung...

रिपब्लिक डे सेल में आधी कीमत पर खरीद जा सकता है Samsung फोन, कम खर्च में बेहतरीन डील

Samsung Galaxy S21 FE 5G: सैमसंग के फोन की पॉपुलैरिटी कम नहीं है। नया फोन लेना हो तो लोग सैमसंग फोन भी लेना पसंद करते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है जब महंगा वाला फोन पसंद आ जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि महंगे फोन में कंपनियां कई तरह की खासियत देती हैं।लेकिन बजट के चलते ज़्यादातर लोग कम खर्च में बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं। इसी बीच हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बता रहे हैं जिसके चलते सैमसंग के तगड़े फोन को आधे दाम पर खरीदा जा सकता है।अगर आप सैमसंग के फैन हैं तो आपको कंपनी आपके लिए एक ऐसी डील लाई है, जिसे आप मना नहीं कर पाएंगे। दरअसल यहां हम फ्लिपाकर्ट पर मिलने वाले ऐसे तगड़े ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं जिससे फोन को आधे दाम पर घर लाया जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G (2024)

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबित सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G (2024) को रिपब्लिक डे सेल में आधी कीमत पर खरीद जा सकता है। लिस्टिंग के हिसाब से फोन को 69,999 रुपये के बजाए 29,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ‘Hero offer from Samsung’ है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है।जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 5nm बेस्ड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रायड 12 बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। फोन लुक के मामले में काफी खूबसूरत लगता है। कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सेल वाइड लेंस और एक 8 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस शामिल है। इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आती है।


RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group