Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेस10 हजार रुपये से भी कम में खरीदे 12GB रैम वाला ये...

10 हजार रुपये से भी कम में खरीदे 12GB रैम वाला ये 5G Smartphone

itel P55 5G Smartphone: आप भी नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 10 हजार रुपये तक है तो इस प्राइस रेंज में आप लोगों को itel P55 5G मोबाइल मिल जाएगा। इस सस्ते फोन में ग्राहकों के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेट फॉर्म अमेजन से इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। itel P55 5G की खास बात इसमें मिलने वाला वर्चुअल रैम फीचर है, जिसके साथ डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। इसमें 12 जीबी तक रैम का फायदा मिलता है, सिर्फ यही नहीं इस फोन के साथ कंपनी एक साल नहीं बल्कि दो सालों की वारंटी ऑफर कर रही है।कितनी है फोन की कीमत और इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं? आइए जानते हैं।

जानिए फीचर्स

180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ इस फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला इस बजट फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

इतनी कीमत पर खरीदें itel P55 5G

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर itel P55 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये में मिल रहा है और यह कीमत 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। यह फोन खरीदते वक्त OneCard Credit Card की मदद से भुगतान या EMI लेन देन पर 350 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले इस पर 9,450 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। ग्राहक यह फोन गैलेक्सी ब्लूऔर मिंट ग्रीन, दो कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

ऐसे हैं itel P55 5G के स्पेसिफिकेशंस

बजट फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ ही इसमें MediTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इस फोन में साइड-फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो itel P55 5G के बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments