Bank holiday news: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में होने वाली छुट्टी की तारीख में परिवर्तन कर दिया है, अब ये छुट्टी 28 जून के बजाय 29 जून को रहेगी।
RBI ने 27 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गवर्नमेंट सिक्योरिटी, फॉरेक्स और मनी मार्केट में पर 29 जून को कारोबार नहीं होगा। 29 जून को होने वाले सभी सेटलमेंट अब अगले कारोबारी दिवस 30 जून को निपटाए जाएंगे। इसी तरह एनएसई ने भी शेयर बाजार के अवकाश को संशोधित कर दिया है। अब बाजारों में 29 तारीख को कारोबार नहीं होगा।
शेयर बाजार में भी 28 जून की जगह 29 जून को छुट्टी कर दी गई है। देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) नेकहा कि 29 जून को ईद-उल-अजहा (Eid ul adha) या बकरीद
(Bakrid) के अवसर पर बंद रहेंगे। इससे पहले बाजार 28 जून को बंद रहने वाला था।
ऑपरेशनल ट्रांजेक्शन की अवधि एक दिन बढ़ेगी
केंद्रीय बैंक ने कहा कि लिक्वि डिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की 27 जून की ऑपरेशनल ट्रांजेक्शन की अवधि एक दिन बढ़ेगी। वहीं, 28 जून की ऑपरेशनल ट्रांजेक्शन की अवधि दो दिन के लिए बढ़ेगी। इसी तरह, एलएएफ के तहत एसडीएफ और एमएसएफ विंडो 29 जून को हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।
यहां रहेगा अवकाश
बकरीद के मौके पर बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक 28 जून को बंद रहेंगे।इसी तरह 29 जून को भोपाल, नई दिल्ली, श्रीनगर, चंडीगढ़, इम्फाल, जयपुर, अहमदाबाद, अगरतला, बेंगलुरु, आइजोल, पणजी, पटना, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, रांची, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, शिलांग, शिमला, गुवाहाटी और कानपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा।