DA : सरकारी कर्मचारियों को कोविड महामारी के दौरान 18 महीनों का डीए नहीं मिला था उस समय कि ये बकाया राशि लोगों को अभी तक नहीं मिली है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की तरफ से जल्द ही इन 18 महीनों के बकाया डीए पर फैसला लिया जा सकता है. कई कर्मचारियों और लाखों पेंशनभोगी महीनों से इंतजार कर रहे हैं कि सरकार होली के बाद 18 महीने का DA एरियर दे सकती है. इस मांग को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं. अगर मोदी सरकार ये फैसला ले लेती है तो 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने वाला है. आपको बता दें कि जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का महंगाई भत्ता बाकी है. आइए जानते हैं 2 लाख रुपये का DA किन लोगों को मिलने वाला है?
सातवां वेतन आयोग
जेसीएम सचिव ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में बातचीत करने के लिए समय मांगा था और उन्होंने मांग की थी कि DA कर्मचारियों का अधिकार है और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि अगर मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत बकाया DA की मांग मान लेती है तो कर्मचारियों के बैंक अकांउट में इजाफा हो सकता है.
शिव गोपाल मिश्रा ने कैबिनेट सचिव को लिखा पत्र
जानकारी के मुताबिक नेशनल काउंसिल के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने कैबिनेट सचिव को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 8 फरवरी 2021 के उस फैसले का जिक्र किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने था कि आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को तात्कालिक रूप रोका जा सकता है, लेकिन स्थिति में सुधार होने पर इसे कर्मचारियों को वापस देना होगा। यह कर्मचारियों का अधिकार है। कानून के मुताबिक भुगतान किया जाना चाहिए।
किन्हें मिलेगा लाभ
सरकार की ओर से बकाया DA arrears का लाभ केवल 31 मई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को सेवा के अंतिम 4 महीनों में General Provident Fund (GPF) में किसी भी तरह का योगदान करने से छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 4.4 लाख कर्मचारियों और 2.28 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
मिलेंगे 2 लाख 18 हजार रुपये
इस महंगाई भत्ते से लेवल-13 के अधिकारियों को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये मिल सकते हैं. वहीं लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा. अगर ऐसा होता है तो होली पर केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है. आपको बता दें कि DA एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के आधार पर दिया जाता है.
रहन-सहन को बेहतर करने के लिए DA बढ़ाती है सरकार
दरअसल सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए DA दिया जाता है। यह सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है। इसे देने की वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे।