EV: अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के दाम 3 लाख रुपए तक काम कर दिए हैं। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि, नेक्सन ईवी के मूल्य में तीन लाख रुपये, पंच ईवी के मूल्य में 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी के मूल्य में 40 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी के प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कीमतों में कटौती को लेकर बताया कि, विभिन्न मॉडलों पर यह कटौती सीमित समय के लिए की गई है। उन्होंने आगे कहा कि हम टीवी की उच्च मूल्य की बाधा को तोड़ने का काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमत डीजल और पेट्रोल से चलने वाली कारों के समान हो। कंपनी का एकमात्र देश नियमित कर खरीददारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वहां को अधिक सुलभ बनाना है।
बता दे की टाटा मोटर्स ने इससे पहले ही टियागो, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे माडल के पेट्रोल- डीजल वैरिएंट पर 65 हजार से 1.8 लाख रुपये तक की कमी की घोषणा कर चुकी है।
मारूति सुजुकी की होगी EV वर्ल्ड में एंट्री
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के वर्ल्ड में कदम रखने जा रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार 2025 जनवरी में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की यह कार एक चार्जिंग में 500 किलोमीटर का माइलेज देगी। इसमें 60 किलोवाट प्रति घंटे की बैटरी भी मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह कंपनी की एक मध्यम आकार की एसयूवी होगी, जिसका नाम ईवीएक्स हो सकता है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक होगी और यह टाटा की कर्व ईवी और महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाली ईवी को कड़ी टक्कर देगी।