व्यापार: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से कमी दिखी है। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जबकि अपना विदेशी मुद्रा भंडार गिरा है। बीते 03 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $276 million की कमी हुई। लेकिन इसी सप्ताह अपने सोने के भंडार में $3.753 billion की बढ़ोतरी हुई। लेकिन फॉरेन करेंसी एसेट में $6.04 billion डॉलर से ज्यादा की गिरावट होने से ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार घट गया।
कहां तक गिर गया भंडार
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $276 million की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $2.33 billion की गिरावट हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $699.960 billion का रह गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में भी हुई भारी कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.049 billion की गिरावट हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $4.393 billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $577.708 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ा
इस समय दुनिया के लगभग सभी सेंट्रल बैंक सोने की खूब खरीदारी कर रहे हैं। अपने यहां भी ऐसा हुआ है। तभी तो बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में खूब बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 3 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार में $3.753 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $2.238 billion की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 98.770 billion का हो गया है। मार्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक साल 2024 से अब तक करीब 75 टन सोना खरीद चुका है। इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन तक पहुंच गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14 फीसदी बैठता है।
एसडीआर में मामूली बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $25 million की बढ़ोतरी हुई। हालांकि रुपये के टर्म में 350 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर 18.814 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 4 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $4.669 Billion का रह गया है।