सोने के दामों में फिर आई गिरावट, जानें 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

0
14

व्यापार : शेयर बाजार में गिरावट के बीच आज लगातार पांचवे दिन सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपये की कमी आई है. राजधानी दिल्ली में सोना 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 100 रुपये सस्ता होकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही चांदी कीमत में अभी बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही चांदी कीमत में अभी बदलाव नहीं हुआ है.

रिपोट के मुताबिक, सोने की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली ही नहीं देश की आर्थिक राजाधानी मुंबई में भी सोने के दाम आज कम हुए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 110 रुपये की गिरावट के साथ 99,970 रुपये पर है और चेन्नई में 99,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी में गिरावट का ट्रेंड जारी
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोमवार को 99.9% फ्योर सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि शनिवार को यह 600 रुपये गिरकर 98,520 रुपये पर था. दिल्ली में 99.5% फ्योर गोल्ड भी लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ और 500 रुपये की गिरावट के साथ 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.

वायदा बाजार में सोने-चांदी के दाम
डेटा के मुताबिक सोने की स्पॉट कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के साथ ट्रेड डील न हो पाने जैसे ग्लोबल टेंशन का फायदा फ्यूचर और ऑप्शन वाले गोल्ड पर देखने को मिल रहा है. गोल्बल टेंशन वायदा बाजार पर सोने को सपोर्ट कर रही हैं. एमसीएक्स पर 5 अगस्त 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में 204 रुपये की तेजी देखी जा रही है. इस दिन एक्सपायर होने वाला गोल्ड आज 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 97749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, वायदा बाजार 5 सितंबर 2025 को एक्सपायर होने वाली चांदी के दाम में 207 रुपये की तेजी देखी जा रही है. चांदी के दाम आज 113260 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर हैं.