बुधवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 82.52 पर पहुंच गया। रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है क्योंकि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के परिणाम से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं। आरबीआई द्वारा मोटे तौर पर रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने की उम्मीद है। 8 जून को आरबीआई की नई मौद्रिक नीति का एलान किया जाना है।
रुपया का हाल
सामचार एंजेसी पीटीआई के मुताबिक इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.56 पर खुला है। इसेक बाद अपने पिछले बंद भाव से 8 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.52 पर पहुंच गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स 0.02 गिरकर 104.10 पर आ गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 75.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
आरबीआई की बैठक
आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर कल से बैठक शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जब तक डॉलर की आपूर्ति से अधिक मांग के साथ इन नीतियों के नतीजे नहीं आते, तब तक रुपया सीमित दायरे में ही ट्रेड करेगा। इस बार उम्मीद का जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी। अभी भारत में रेपो रेट 6.25 फीसदी है।
शेयर बाजार का हाल
घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 112.34 अंक या 0.18 बढ़कर 62,905.22 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.80 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 18,646.80 पर था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।