मैक्सिको में अगले दो सालों में 1300 लोगों को नौकरी देगी आईटी दिग्गज एचसीएल

0
361

नई दिल्ली । आईटी क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी एचसीएल अगले दो साल में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां देने वाली है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह अगले दो साल में 1300 लोगों को मैक्सिको में जॉब देगी। इतने लोगों की हायरिंग के बाद मैक्सिको में एचसीएल के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,400 हो जाएगी। कंपनी मैक्सिको में अपने कर्मचारियों के बेस को मजबूत करने के प्लान पर काम रही है।
मैक्सिको में अपने कारोबार के 14 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में कंपनी ने अपने विस्तार का मॉडल पेश किया है। एचसीएल ने कहा कि नए साल में वह मैक्सिको में अपना छठा टेक्नोलॉजी सेंटर भी खोलेगी। बयान में कहा गया कि कंपनी के हाइब्रिड ऑपरेटिंग मॉडल के अनुरूप सेंटर एक शानदार और मुस्तैद ऑफिस होगा। एचसीएल टेक के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट (अमेरिका और कार्यकारी स्पॉन्सर, मेक्सिको) अजय बहल ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि अपने ग्राहकों और पार्टनर्स के साथ मजबूत साझेदारी है। हम मैक्सिको में विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।