PM Kisan Credit Card: किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से कई सुविधाएं इस समय दी जा रही हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का इंतजार हर किसान को है. जल्द ही केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट 14वीं किस्त भेज सकती है. पीएम किसान योजना के अलावा, सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जो उनको आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाने में उनकी मदद करती हैं. इनमें किसान क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. हालांकि, ये योजना काफी पुरानी है, लेकिन मोदी सरकार ने इस किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया है. पीएम किसान के लाभार्थी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान हो गया है. इसके तहत किसान बिना किसी कोलेटरल के 3 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं, वो भी बहुत कम ब्याज पर.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं आवेदन?
इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं. हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.
देना होगा 4 फीसदी ब्याज
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में देश के किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जाता है. यदि किसान की तरफ से लोन की राशि को समय पर लौटा दिया जाता है तो किसान को ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट दी जाती है. यानी लोन की राशि पर महज 4 फीसदी का ब्याज रह जाता है. सरकार की कोशिश है कि आने वाले समय में देश के सभी पीएम किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाए.
आप कैसे बनवा सकते हैं KCC ?
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के इच्छुक हैं तो आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको जरूरी दस्तावेजों को जमा करने के साथ ही आवेदन पत्र भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद संबंधित बैंक अधिकारी को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का आवेदन करने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड आदि की जरूरत होगी. इसके अलावा बोई गई फसलों के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
हर दिन बढ़ रही किसानों की संख्या
सरकार की तरफ से विशेष अभियान के तहत 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 18 से 75 साल की उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं. आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से इस राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है