Thursday, March 23, 2023
Homeबिज़नेसPPF Scheme: भविष्य बनाएं सुरक्षित, केंद्र की इस योजना के साथ मिलेगा...

PPF Scheme: भविष्य बनाएं सुरक्षित, केंद्र की इस योजना के साथ मिलेगा 65 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज…

PPF Scheme: केंद्रीय सरकार ने पीपीएफ योजना के तहत आम आदमियों को बड़ी राहत दी है। आज कल लोग ब्याज दर कम होने,रिस्क,और जटिल प्रक्रिया होने के चलते अपना पैसा पोस्ट आफिस,एफडी,और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से बचते हैं,पर केंद्रीय सरकार की यह स्कीम काफी सरल,व आमजन के लिए लाभदायक है। इसके तहत जिन लोगों ने भी अपना पैसा पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश किया है,उनके लिए यह स्कीम सफलता के द्वार खोल सकती है। इस स्कीम का पूरा लाभ उठाने के लिए इसमें तारीखों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। इसमें अगर आप 20 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं तो आपको केवल 11 महीने का व्याज मिलेगा यानी आपको एक माह के ब्याज की हानि होगी,और अगर आपने इसे 5 से 15 के बीच जमा किया तो आपको 10,650 का फायदा होगा। ज्ञात हो कि,इस स्कीम में ब्याज की दर 7.1 प्रतिशत होती है, और माह की 5 तारीख से ले कर समूचे माह में जितनी रकम होगी उसी के अनुपात में आपको ब्याज का भुगतान किया जाएगा,और वह ब्याज आपके मूल धन में जुड़ जाता है, पर यदि आपने 5 के बाद राशि जमा की फो आपको उस माह के ब्याज से वंचित होना पड़ेगा।

अगर आपने 12 दिसंबर 2019 के बाद इस योजना के तहत खाता खोला है ,और आपके एक से अधिक खाते हैं,तो एक को छोड़ कर बाक़ी स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे,और इसके ब्याज से आप वंचित रहेंगे योजना के नियमों के तहत आप अपने कई खातों को एक साथ मर्ज भी नहीं कर सकते। ज्ञात रहे कि,जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं,यह स्कीम उनके लिए काफी लाभदायी है। इसमें कई तरह के करों से आपको छूट भी मिलती है,जो आमजन के लिए बड़ी राहत की बात है,लेकिन आपको यह राशि कम से कम 15 तक के लिए निवेश करनी होगी क्योंकि इसमें आयकर अधिनियम की 1961 की धारा 80 सी लागू होती है,जो आपको इसका अधिकार उपलब्ध कराती है।

इस योजना का लाभ वो लोग भी ले सकते हैं जो एक वर्ष में 500 रुपये की बचत करने में सक्षम हैं,जबकि इसकी अधिकतम राशि 1.5 लाख रखी गई है। ये उन परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है जो अपने बच्चों की पढ़ाई,और विवाह को लेकर सजग होते हैं।
इसकी मैच्योरिटी अवधि वैसे तो 15 वर्ष है,पर इसे आप 5-5 साल कर बढ़ा भी सकते हैं । इस योजना से लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है,इसको इस उदाहरण के माध्यम से समझा जा सकता है।

मान लीजिए आप लगातार 25 वर्ष तक,प्रति वर्ष 1.5 लाख निवेश करते हैं,इस प्रकार इस समयावधि में आपके द्वारा 37.5 लाख व्यय किया जाएगा। 25 वर्ष बाद 7.1 की ब्याज दर से आपको कुल 1,0308015 की राशि प्राप्त होगी जिसमें से 6558015 केवल ब्याज की राशि होगी। निश्चित रूप से केंद्रीय सरकार की यह योजना आमजन के लिये काफी लाभदायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group