Friday, March 31, 2023
Homeमनोरंजनमार्च में इस द‍िन रिलीज होगी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार',पहली बार...

मार्च में इस द‍िन रिलीज होगी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’,पहली बार साथ में दिखेगी श्रद्धा-रणबीर की केमिस्ट्री…

tu jhoothi main makkar release date : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कर जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आएगी। फिल्म सिनेमाघरों में होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को नजर आएगी। आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी वक्त से कहा जा रहा था, इसको पठान फिल्म के साथ लॉन्च किया जाएगा। फिल्म के निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग है। जिसे लव फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है। तू झूठी मैं मक्कार टी सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

फिल्म एनिमल को लेकर व्यस्त हैं रणबीर

अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल को लेकर भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले अभिनेता ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। इसके अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आने वाली सुपरहिट फिल्म स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 लाइन में है। जिसको लेकर अभिनेत्री तैयारी में जुटी हुई है। बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी तू झूठी मैं मक्कार में पहली बार रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों के फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

कलरफुल ड्रेस में नजर आए एक्टर्स

इस पोस्टर में रणबीर और श्रद्धा कलरफुल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। रणबीर ने पिंक कलर की शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है तो वहीं श्रद्धा कलरफुल फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है। श्रद्धा के कैप्शन से ये पता चलता है कि इस पोस्टर में दोनों का जो पेयर नजर आ रहा है असल में चीजें उसके उलट हैं।

फैंस में दिखा एक्साइटमेंट

रणबीर और श्रद्धा पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों के फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। श्रद्धा की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘मेरे दो सबसे पसंदीदा एक्टर एक ही फ्रेम में….ये बहुत बढ़िया है।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘इस केमिस्ट्री को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’ लव रंजन की कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने इस पर हार्ट और फायर इमोजी कमेंट की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group