Monday, May 29, 2023
Homeबिज़नेसमोदी सरकार ने कच्चे तेल पर Windfall Tax किया शून्य, क्या सस्ता...

मोदी सरकार ने कच्चे तेल पर Windfall Tax किया शून्य, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

Windfall Tax: देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesle) की महंगाई से हर कोई परेशान है. केंद्र सरकार ने ऑयल कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोलियम क्रूड को सस्ता कर दिया है और इसके दाम 4100 रुपये प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिए हैं. इस तरह क्रूड पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) को खत्म कर दिया है और ये राहत आज से लागू हो गई है. केंद्र सरकार के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक ये जानकारी मिली है. सरकार ने पहली बार पिछले साल जुलाई में ही इस विंडफॉल टैक्स को लगाया था और तब से ये ही सिलसिला चल रहा है.

Petrol-Diesel और ATF पर जानें Windfall Tax

केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स को शून्य पर ही छोड़ा है. हर 15 दिन में तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर सरकार तेल के ऊपर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और इसमें बदलाव करती है.

पिछली बार कैसे रहा था Windfall Tax

1 मई को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 4100 रुपये प्रति टन कर दिया था जिसे डॉलर में देखा जाए तो 50.14 डॉलर प्रति टन पर रखा गया. 19 अप्रैल को क्रूड पर लगने वाली लेवी को 6400 रुपये प्रति टन किया गया था. इसके अलावा और पीछे की बात की जाए तो 4 अप्रैल को सरकार ने क्रूड पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 3500 रुपये प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया था.

क्यों लगाया गया था ये Windfall Tax

भारत में जुलाई 2022 में पहली बार विंडफॉल टैक्स को लगाया गया था और ये क्रूड ऑयल उत्पादकों पर इसलिए लगाया गया था जिससे गैसोलीन, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल को देश से बाहर बेचने पर मिले लाभ पर लेवी ली जा सके. दरअसल निजी रिफाइनरीज अंतराष्ट्रीय बाजार में बेचने के जरिए इन पेट्रोलियम उत्पादों पर ज्यादा मुनाफा कमा रही थी और घरेलू बाजार की बजाए वहां ऑयल प्रोडक्ट्स बेचने की कोशिशों में थी जिसे कम करने के लिए सरकार ने ये विंडफॉल टैक्स लगाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group