Sunday, June 4, 2023
Homeट्रेंडिंगये है धरती की सबसे सुनसान जगह, सुनाई देती हैं रहस्यमयी आवाजें,...

ये है धरती की सबसे सुनसान जगह, सुनाई देती हैं रहस्यमयी आवाजें, जहां कोई नहीं जाता!

Point Nemo: दुनिया में कई बेहद रहस्यमयी जगहें हैं। इन जगहों के बारे में जानकर लोगों को यकीन नहीं होता है। रात के सन्नाटे से हर किसी को डर लगता है. कोई भी सुनसान जगहों पर जाना नहीं चाहेगा. धरती पर कई ऐसी जगहें हैं, जो दिन में भी सुनसान रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर एक सुनसान जगह भी है, जहां हजारों किलोमीटर तक इंसानों का नामो निशान भी नहीं है .क्योंकि यह चारों तरफ से पानी से घिरी हुई है। इस रहस्यमई जगह पर हमेशा सन्नाटा पसरा हुआ रहता है और यहां पर जाने में किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

कहां पर है ये सुनसान जगह

धरती पर एक ऐसी ही जगह स्थित है, जो चारों तरफ से प्रशांत महासागर से घिरी हुई है। इस जगह को प्वाइंट निमो (Point Nemo) कहा जाता है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक भी अभी तक यहां पर नहीं पहुंच सके हैं। इंसानों की आबादी से हजारों किलोमीटर दूर स्थित इस जगह पर जाना आसान नहीं है।

1992 में हुई Point Nemo की खोज

धरती की सबसे सुनसान जगह का नाम पॉइंट निमो है. जिसकी खोज एक सर्वे इंजीनियर Hrvoje Lukatela ने साल 1992 में की थी. इस जगह पर न तो कोई इंसान है, न जीव-जंतु और न ही कोई वनस्तपति है.

आती हैं रहस्मयी आवाजें

इस जगह के सन्नाटे से ही किसी की भी रूह कांप जाएगी. साल 1997 में समुद्र विज्ञानियों ने पॉइंट निमो के पूर्व में लगभग 2,000 किमी से एक रहस्यमयी आवाज सुनी. ब्लू व्हेल की आवाज से भी ज्यादा शोर वाली इस आवाज ने वैज्ञानिकों को उलझा दिया. वैज्ञानिक भी समझ नहीं पाए कि आखिर ये शोर किस चीज का है.

जमीन से पास है अंतरिक्ष

अगर पॉइंट निमो से आप सूखी जमीन तलाशेंगे तो सबसे पास का द्वीप करीब 2,700 किलोमीटर दूर है. वहीं, अगर इस जगह से आप 400 किलोमीटर ऊपर की ओर चलेंगे तो आप अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंच जायेंगे. इस तरह इस जगह से जमीन से ज्यादा पास अंतरिक्ष है.

नहीं है किसी भी देश का अधिकार

पॉइंट निमो प्रशांत महासागर के बीचों-बीच स्थित एक जगह का नाम है. यह जगह दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित है. यहां किसी भी देश का अधिकार नहीं है.

टूटती हैं चट्टानें

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां चट्टाने टूटती रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये कंफर्म किया गया कि यहां पर आने वाली भयानक आवाजें बहुत बड़ी बर्फीली चट्टानों के टूटने की वजह से पैदा हो रही है. बर्फ के टूटने पर पैदा होने वाली फ्रीक्वेंसी ही ये आवाज बन जाती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group