NEW RULES : आज 1 जुलाई से पैन, आईटीआर, रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नए नियम लागू हो रहे हैं। इनका प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि नए शुल्कों के बारे में जागरूक रहें। आइए विस्तार से जानते हैं इन तमाम बदलावों के बारे में।
तत्काल टिकट के लिए बदल जाएंगे नियम
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए केवल वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई करना जरूरी है। इसके अलावा, जुलाई महीने से ही तत्काल बुकिंग के लिए आधार जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह कदम तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया गया है। रेलवे का मानना है कि इससे सही यात्रियों को आखिरी वक्त में टिकट मिलना आसान होगा। रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल बुकिंग की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को और व्यापक किया जाए।
वेटिंग पैसेंजर्स के लिए भी राहत
रेलवे ने वेटलिस्टेड पैसेंजर्स की परेशानी को कम करने के लिए रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का समय भी बदल दिया है। मौजूदा समय में चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार होता है, लेकिन अब इसे 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। जिन ट्रेनों का डिपार्चर दोपहर 2 बजे से पहले है, उनका चार्ट पिछले दिन रात 9 बजे तैयार हो जाएगा। इससे वेटलिस्टेड या RAC टिकट वाले पैसेंजर्स को अपनी यात्रा की तैयारी करने में आसानी होगी। इस बदलाव को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
कितना बढ़ेगा दाम?
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने अलग-अलग कोच के टिकट प्राइस में अलग-अलग बढ़ोतरी की है।
- सेकंड क्लास- इस कोच की रेलवे टिकट में आधे पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
- नॉन एसी या स्लीप क्लास- इसकी टिकट में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
- एसी क्लास- इसमें 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। पैन कार्ड नियमों में बदलाव
आधार कार्ड अनिवार्य: अब 1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। यह नियम सीबीडीटी द्वारा लागू किया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर, 2025 तक का समय दिया गया है।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान का नया सिस्टम
- भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) प्रणाली अनिवार्य: भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए किया जाएगा। इससे बिल डेस्क, फोनपे, क्रीड जैसे एप्स पर असर पड़ सकता है। अभी केवल आठ बैंकों ने बीबीपीएस पर यह सुविधा शुरू की है।
बैंकिंग नियमों में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम निकासी शुल्क: दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार से ज्यादा निकासी करने पर ₹23 प्रति वित्तीय ट्रांजैक्शन और ₹8.5 प्रति गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन लगेगा।
एचडीएफसी बैंक- ऑनलाइन गेमिंग पर शुल्क:
गेमिंग ऐप पर हर महीने ₹10,000 से ज्यादा खर्च करने पर 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
वॉलेट ट्रांसफर शुल्क: पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में ₹10,000 से अधिक ट्रांसफर पर 1 फीसदी शुल्क लगेगा।
पुराने वाहनों पर फ्यूल प्रतिबंध
दिल्ली में बड़ा बदलाव: 1 जुलाई से 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा। यह नियम सीक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) द्वारा लागू किया गया है।
जीएसटी रिटर्न दाखिल की प्रक्रिया में बदलाव:
जुलाई 2025 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में देरी या गलतियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने जीएसटीआर-3B फॉर्म को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब जुलाई 2025 से यह फॉर्म नॉन-एडिटेबल (असंशोधित) होगा, यानी इसमें टैक्स विवरण जीएसटीआर-1, 1A से स्वतः भर जाएगा और करदाता अब उसे खुद संशोधित नहीं कर सकेंगे। यह बदलाव कर व्यवस्था में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।