सोना-चांदी खरीदने से पहले ध्यान दें…कीमतों में आया बड़ा उछाल, जानें क्या हैं आज के नए रेट

0
4

सोना और चांदी की कीमतों में आज फिर तेजी दर्ज की गई. फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और ग्लोबल मार्केट की मजबूती ने भारतीय बाजारों में भी तेजी ला दी है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA के ताजा रेट बताते हैं कि इस सप्ताह सोना नए रिकॉर्ड छू सकता है.

 24 कैरेट सोना 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम
 23 कैरेट सोना 1,26,084 रुपये प्रति 10 ग्राम
 22 कैरेट सोना 1,15,957 रुपये प्रति 10 ग्राम
 18 कैरेट सोना 94,943 रुपये प्रति 10 ग्राम
 14 कैरेट सोना 74,056 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी का रेट 1,64,359 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में उछाल

सोना 700 रुपये बढ़कर पहुंचा 1,30,160 रुपये पर पहुंच गया है. दिल्ली में सोने के भावों में जोरदार उछाल देखने को मिला. सोना 700 रुपये बढ़कर 1,30,160 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. चांदी भी 3,000 रुपये चढ़कर 1,71,200 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) हो गई. पिछले चार सत्रों में चांदी 16,200 रुपये महंगी हो चुकी है.

सोना दिसंबर वायदा 596 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है वहीं कयास लगाई जा रही है कि फरवरी 2026 वायदा 1,28,336 रुपये तक पहुंचा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा 1,63,650 रुपये और मार्च 2026 वायदा 1,67,360 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हुआ.

कॉमेक्स में भी तेजी रही जहां

  •  सोना 0.53 प्रतिशत बढ़कर 4,187.4 डॉलर प्रति औंस
  •  चांदी 1.71 प्रतिशत बढ़कर 53.82 डॉलर प्रति औंस पर रही

पिछले दिन के सोना चांदी के दाम

लगातार चौथे दिन चांदी की कीमतों में भी मामुली बढ़त देखी गई है. पिछले कारोबारी दिन दिल्ली में

  • 99.5 प्रतिशत शुद्ध सोना 1,29,560 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 1,71,200 रुपये प्रति किलो

चार दिन में चांदी 16,200 रुपये बढ़ी है. मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद सोने को मजबूत समर्थन दे रही है.
स्थिर डॉलर और वैश्विक बाजारों की मजबूती ने भी सोने को रफ्तार दी है.

मिराए एसेट शेयरखान के प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, फेड अधिकारियों की नरम बयानबाजी के बाद निवेशकों ने सोने में खरीद बढ़ाई है. यही वजह है कि हाजिर सोने के भाव लगातार चढ़ रहे हैं.