Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसपेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए ताजा भाव..

पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए ताजा भाव..

एक महीने पहले र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरने वाले क्रूड ऑयल की कीमत में प‍िछले कुछ द‍िनों से पेट्रोल-डीजलके दामों में तेजी देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल में दो द‍िन तक ग‍िरावट आने के बाद क्रूड ऑयल में फ‍िर से तेजी देखी जा रही है। बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के भाव में प‍िछले पांच महीने से भी ज्‍यादा से एक ही जगह स्थिर देखने को मिल रहे है।

क्रूड ऑयल में भारी गि‍रावट के चलते भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया।पेट्रोल-डीजल कीमतें पुराने स्‍तर पर ही अटकी हुई है। कंपन‍ियों की तरफ से रोजाना सुबह में नई कीमतें जारी की जाती हैं। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल चढ़कर 88.37 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया। ब्रेंट क्रूड में भी तेजी आई और यह 96.21 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती के चलते क्रूड के दाम में प‍िछले द‍िनों तेजी देखने को मिली है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव (Petrol and diesel prices changed)
अगस्‍त-स‍ितंबर के महीने में पेट्रोल-डीजल के र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िर गया था। घरेलू बाजार में उस समय भी पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel Price) की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। पेट्रोल-डीजल तेल की कीमत में आख‍िरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था। पेट्रोल-डीजल के भाव पांच महीने से भी ज्‍यादा समय से दामों में एक जगह अटक गए है।

Petrol Diesel 1

आपके शहरो के ताजा कीमत (Latest prices of your cities)
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर हुआ। चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हुआ। नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है। तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर हो गया। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर हुआ। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गए। भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर चल रहे है। हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर हो गए है।

Petrol Diesel 2

रोजाना तेल के रेट सुबह 6 बजे होते है जारी
सरकारी तेल कंपन‍ियां इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड, भारत पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड और ह‍िंदुस्‍तान पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड क्रूड ऑयल की कीमत के आधार रोजाना तेल के रेट सुबह 6 बजे जारी होते है। पेट्रोल और डीजल के भाव में क‍िसी तरह का बदलाव होने पर उसे उसी समय लागू कर द‍िया जाता है। अलग-अलग राज्‍यों में वैट की दर अलग होने पर राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group