Petrol Diesel Costly: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई नई कीमतें रात 12 बजे से लागू हैं। पंजाब में आम आदमी पर महंगाई का बोझ अब पहले से ज्यादा होगा। यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में बढ़ोतरी की है। इसी के साथ अब राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ गई हैं। नई दर के बाद पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं। वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।
पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
कैबिनेट में मिली मंजूरी
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है। एएनआई ने अपने ट्वीट में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।