PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ देना है। बीते दिन 27 जुलाई 2023 को 8.5 करोड़ को किसानों के अकाउंट में पीएम किसान की 14 वीं किस्त जारी की गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। ये राशि किस्तों में जारी होती है। हर 4 महीने के बाद किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त आ जाती है।
कई किसानों के अकाउंट में अभी तक 14 वीं किस्त नहीं आई है। ऐसे में सवाल ये आता है कि इन किसानों को क्या काम करना चाहिए ताकि वो इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे। किसानों को सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहिए। अगर उनका नाम नहीं होता है तो उनको इसके लिए पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।
लिस्ट में कैसे चेक करें नाम
- आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
- अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- आपने जो ऑप्शन को सिलेक्ट किया है उसे भरें और गेट डाटा क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन होगा। यहां आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।
यहां करें संपर्क
अगर आपके अकाउंट में भी पीएम किसान की 14वीं किस्त नहीं आती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप https://pmkisan.gov.in/ पर भी ई-मेल भेज सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 1800115526 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। अगर आप इस योजना का लाभ पाने के लिए योग्य होते हैं तो आपके अकाउंट में अगली किस्त में 14वीं किस्त जुड़ कर आ सकती है।