दिवाली 2025 के बाद की कीमतें: सोना और चांदी के दाम में क्या बदलाव आया?

0
8

व्यापार: दिवाली 2025 के साथ ही बाजार में सोने और चांदी की खरीददारी में जबरदस्त उछाल देखा गया. हर साल की तरह इस बार भी त्योहार के मौके पर सोने-चांदी की मांग बढ़ी, जिसका सीधा असर उनकी कीमतों पर पड़ा है. अब जब दिवाली निकल चुकी है तो लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सोना और चांदी सस्ते होंगे या फिर और महंगे हो गए हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि 21 अक्टूबर 2025 यानी दिवाली के ठीक बाद आपके शहर में सोने और चांदी के ताजा भाव क्या चल रहे हैं.

सोना फिर हुआ महंगा
सोमवार 20 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई. दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 2.82% की बढ़त के साथ ₹1,30,588 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) द्वारा जारी रेट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का रेट ₹1,30,860 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का रेट ₹1,19,955 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया यानी त्योहार की मांग के चलते दामों में बढ़ोतरी बनी हुई है.

चांदी भी नहीं रही पीछे
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी रफ्तार पकड़ ली है. एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 1% बढ़कर ₹1,58,175 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं 21 अक्टूबर को चांदी का बुलियन रेट ₹1,58,500/किलोग्राम रहा, जो दर्शाता है कि दिवाली के बाद भी चांदी की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं.

शहरों में क्या रहे सोने-चांदी के दाम?
आइए एक नजर डालते हैं भारत के प्रमुख शहरों में 21 अक्टूबर को सोने और चांदी के भाव पर:

  • मुंबई और पुणे में 24 कैरेट सोना ₹1,30,620 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,58,210 प्रति किग्रा रही.
  • दिल्ली में सोना ₹1,30,400 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी ₹1,57,940 प्रति किग्रा रही.
  • कोलकाता में सोना ₹1,30,450 और चांदी ₹1,58,000 प्रति किग्रा दर्ज हुई.
  • अहमदाबाद में सोना ₹1,30,790 और चांदी ₹1,58,420 प्रति किग्रा रही.
  • बेंगलुरु में सोने का रेट ₹1,30,720 और चांदी ₹1,58,340 प्रति किग्रा.
  • हैदराबाद में सोना ₹1,30,830 और चांदी ₹1,58,460 प्रति किग्रा के आसपास पहुंची.
  • चेन्नई में सबसे महंगा सोना ₹1,31,000 और चांदी ₹1,58,670 प्रति किग्रा दर्ज की गई.

ज्वैलर्स इन रेट्स में मेकिंग चार्ज, GST और अन्य टैक्स जोड़कर अंतिम कीमत तय करते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप खरीदारी से पहले कुल रेट की जानकारी जरूर लें.