टेस्ला: अभी एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला की एंट्री भारत में हुई भी नहीं है और अमेरिका में एलन मस्क के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. ताज्जुब की बात तो ये है कि एलन मस्क के खिलाफ एक ही दिन में अमेरिका में 50 से ज्यादा विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अमेरिका में टेस्ला स्टोर्स के बाहर प्रदर्शन होना कोई छोटी घटना नहीं है. सोमवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन एलन मस्क का ये विरोध उनके या उनकी कंपनी के भारत में आने का नहीं है. फिर से ऐसी कौन सी वजह है, जिसकी वजह से एलन मस्क को अमेरिकी जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं.
एलन मस्क का इसलिए हुआ विरोध
प्रदर्शनकारियों ने संघीय खर्च में कटौती के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के तहत अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा उठाए गए कदमों के खिलाफ देशभर में टेस्ला के स्टोर के बाहर प्रदर्शन किए. उदारवादी समूह कई सप्ताह से टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि कार कंपनी की सेल्स पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग का विरोध तेज किया जा सके तथा राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप की नवंबर की जीत से अब भी हतोत्साहित डेमोक्रेटिक पार्टी में ऊर्जा भरी जा सके.
अभी और होगा विरोध
शनिवार को बोस्टन में विरोध करने वाले मैसाचुसेट्स के 58 वर्षीय पारिस्थितिकी विज्ञानी नाथन फिलिप्स ने कहा कि हम एलन से बदला ले सकते हैं. हम हर जगह शोरूम में जाकर, टेस्ला का बहिष्कार करके कंपनी को सीधे आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं. मस्क ट्रंप के निर्देश पर संघीय खर्च और वर्कफोर्स में भारी कटौती करने के लिए कदम उठा रहे हैं और उनका तर्क है कि ट्रंप की जीत ने राष्ट्रपति एवं उन्हें अमेरिकी सरकार के पुनर्गठन का जनादेश दिया है. टेस्ला टेकडाउन वेबसाइट पर शनिवार को 50 से अधिक प्रदर्शनों की सूची दी गई तथा मार्च में और भी प्रदर्शन किए जाने की योजना है.
शेयरों में कितनी आई गिरावट
अगर बात मौजूदा साल की करें तो दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनियों में से एक टेस्ला के शेयरों में की गिरावट देखने को मिल सकता है. आंकड़ों के अनुसार टेस्ला के शेयरों में मौजूदा साल में 86.23 डॉलर यानी करीब 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप को भी नुकसान हो चुका है. जानकारों की मानें तो टेस्ला की सेल्स में कमी आने की वजह से टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये विरोध टेस्ला की सेल्स में कितना असर डाल सकता है.