Realme 10 Pro 5G : रियलमी ने अपना फोन लॉन्च कर दिया है, जो 108MP के कैमरे वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया टैबलेट भी लॉन्च किया है, जो एक बजट ऑप्शन है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी खास बातें।
Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन Realme 10 Pro 5G है, जिसमें आपको दमदार कैमरा मिलता है। हम बात कर रहे हैं 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन रियलमी 10 प्रो फ्लिप कार्ट में सस्ते दाम में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 19 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वालेइस फोन का MRP 22,999 रुपये है।
एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको फायदा
सेल में यह 13 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 19,450 रुपये तक का फायदा हो सकता है। रियलमी के इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल के जबर्दस्त कैमरा के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे।
रियलमी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअर मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेस सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिस्प्लेकी बात करेंतो फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्लेदिया गया है, जो डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।