Tuesday, December 10, 2024
Homeबिज़नेससस्ते दाम पर उपलब्ध Realme C51 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 8GB रैम...

सस्ते दाम पर उपलब्ध Realme C51 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ

Realme C51 स्मार्टफोन: रियलमी (Realme) की बजट C-सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और यही वजह है कि कंपनी इसमें लगातार नए मॉडल्स शामिल कर रही है। स्मार्टफोन Realme C51 फोन की पहली सेल आज 11 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Realme C51 स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो रही है। इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलने वाला है। पहली सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर खास ऑफर्स का फायदा भी दिया जाएगा। बता दें, Realme C51 की 4GB इंस्टॉल्ड रैम को डायनमिक रैम फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। बजट डिवाइस में 50MP AI कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी मिलती है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से Realme C51 खरीद पाएंगे ।

फोन मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध

कंपनी ने Realme C51 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वालेकेवल एक वेरियंट में पेश किया हैऔर इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। आज सेल के दौरान ICICI बैंक या फिर SBI बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने वालों को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके चलते फोन की कीमत 8,499 रुपयेरह जाएगी। यह फोन मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Realme C51 के स्पेसिफिकेशंस रियलमी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 560nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

Realme C51 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 8GB (4GB इंस्टॉल्ड+ 4GB वर्चुअल) रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाने का विकल्प मिल रहा है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा से टअप LED फ्लैश के साथ मिलता है। कैमरा सेंसर्स और फ्लैश तीन अलग-अलग रिंग्स में दिए गए हैं, जो iPhone के कैमरा मॉड्यूल जैसा फील देते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Realme C51 में 5MP AI कैमरा दिया गया है। Realme C51 की बड़ी 5000mAh बैटरी को 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group