भोपाल। सोमवार 11 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इस मौके पर चंदनपुरा में तैयार किए गए 50 एकड़ के नगर वन को भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मियों के बलिदान को आने वाली पीढिय़ां जाने, इसके लिए स्मारक बनाया गया है। मुख्यमंत्री चौहान चंदनपुरा में स्थित नगर वन का लोकार्पण करने वहीं जाने वाले थे। लेकिन बीते चार दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण अब वन भवन परिसर में आयोजित समारोह से ही नगर वन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। समारोह में वन मंत्री विजय शाह और वन राज्य मंत्री राहुल लोधी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही ईको पर्यटन विकास बोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रम अनुभूति वर्ष 2022-23 के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अनुभूति रिपोर्ट का भी मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे।
वन कर्मियों के बलिदान से कराएगा परिचय
मध्य प्रदेश राज्य के वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मियों के बलिदान को आने वाली पीढिय़ां जाने, इसके लिए स्मारक बनाया गया है। सफेद संगमरमर के विशाल स्तंभ में मध्य प्रदेश का नक्शा, बीच में राज्य वृक्ष बरगद और मध्य में बाघ बना हुआ है। स्मारक के निचले भाग में काले संगमरमर के ऊपर उन कारकों को दर्शाया गया है, जिनके कारण वन कर्मी बलिदान हुए। इसमें जंगली जानवरों के हमले, बंदूक की गोली, धारदार हथियारों के हमले से वन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से एवं जंगलों की भयानक आग में घिरकर हुई मृत्यु को दर्शाता है।