Desi Jugaad: जुगाड़ के मामले में लोग चाहे भारत के हों या किसी दूसरे देश के हो उनका कोई जवाब नहीं है क्योंकि भारत का आम इन्सान भी जुगाड़ का इस्तेमाल करके मुश्किल काम को भी आसान बना देता है। उनके जुगाड़ को देखने वाले हैरानी के साथ बस देखते रहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर भी जुगाड़ के ऐसे अनेकों वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार मिलता है। इस बार भी जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technology) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ का यूज करके अपने घर में बिना हाथ लगाए नहाने के बाद तैयार होने की एक ट्रिक दिखलाई. यह सुनकर आप दंग रह गए होंगे, लेकिन आप वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद बेहद ही दंग रह जाएंगे.
देसी जुगाड़ ने लोगों को सोचने पर किया मजबूर
वीडियो में एक आदमी जिसने घर में इस्तेमाल होने वाले चीजों का यूज करके ह्यूमन वॉश बनाया है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर जोसेफ्स मशीन्स ने शेयर किया, जबकि कैप्शन में लिखा, “ह्यूमन कार वॉश!” जैसा कि आप अक्सर कार को धोते हुए देखते होंगे, कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिला. इस वीडियो में आप कार के बजाय एक इंसान को देख सकते हैं. क्लिप की शुरुआत में एक आदमी को शॉर्ट्स पहने हुए एक कमरे में घुसता है. जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, उसके ऊपर लटकी एक कुप्पी पानी डालती है, जिससे वह भीग जाता है. इसके बाद वह फोम वाले इलाके में चलता है, जिससे उसके शरीर में साबुन लग जाता है. फिर वह एक घूमने वाले क्रिसमस ट्री-जैसे इक्युप्मेंट से गुजरता है जो उसके शरीर पर लगे झाग को हटाने में मदद करता है. मजा तब आता है जब वह पानी की फुहारों के बीच से गुजरता है, उसके पीछे एक तौलिया होता है जो उसे सुखाता है. आखिर में, इन सभी स्टेप्स से गुजरने के बाद वह कमरे से बाहर निकलने से पहले कपड़े, जूते और एक टोपी भी पहनता है. यानी कि उसने बिना कुछ किए ही सिर्फ पैदल आगे बढ़ता है और वह नहा-धोकर तैयार हो जाता है. यह एक मजेदार और कल्पनाशील तरीका है.