Redmi : अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो क्यों न एक नजर रेडमी के दमदार बजट फोन पर डाल लें। फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। Redmi भारत में लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए कई नए फोन पेश करती रहती है। रेडमी फोन अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के कारण लोकप्रिय हैं। ग्राहकों की जेब के हिसाब से कंपनी की लिस्ट में कई फोन हैं जिन्हें सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
REDMI 11 Prime स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में लिस्ट दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6GB की रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। REDMI 11 Prime स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 16999 रुपये में आता है। फिलहाल इस फोन को 38% डिस्काउंट के साथ 10249 रुपये में लिस्ट किया गया है। REDMI 11 Prime स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में लिस्ट दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6GB की रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। आइए आपको फोन पर मिलने वाले डील के बारे में डिटेल से बताते हैं।
एक्सचेंज ऑफर
REDMI 11 Prime स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये में आता है। फिलहाल इस फोन को 38% डिस्काउंट के साथ 10,249 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप AXIS Bank कार्ड डेबिट कार्ड या ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन पर 9,700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे बदलकर आप इस नए फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Redmi 11 Prime 5G की खूबियां
- प्रोसेसर- Mediate Helio G99, 6nm Processor
- डिस्प्ले- 6.58 inch FHD+ Display
- बैटरी – 5000 mAh Battery
- कैमरा- 50 MP +2 MP Primary Camera
- वेरिएंट- 6 GB Memory, 128 GB Storage