Sunday, May 19, 2024
Homeबिज़नेसएसबीआई ने मनाई डा अंबेडकर जयंती

एसबीआई ने मनाई डा अंबेडकर जयंती

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा डॉ अंबेडकर की जयंती मनाई गई। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय सभागार में डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई।
श्री दिलीप मंडल (प्रख्यात वक्ता, वरिष्ठ पत्रकार, इंडिया टुडे पत्रिका के पूर्व प्रबंध संपादक) अतिथि वक्ता थे। संविधान के निर्माण और राष्ट्र निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान पर चर्चा करने के अलावा उन्होंने अम्बेडकर जी के आदर्शों पर चलने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्द्रशेखर शर्मा जी ने अपना मुख्य भाषण दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए, भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से ही समावेशी विकास और समाज के निचले तबके के सदस्यों के लिए रोजगार सृजन की योजनाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने में अग्रणी रहा है। प्रसिद्ध शास्त्रीय ध्रुपद गायिका श्रीमती सुरेखा कांबले ने भी कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान नाटक/गायन/नृत्य/प्रश्नोत्तरी आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments