Sunday, May 19, 2024
Homeखबरेंसालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे पूर्व विधायक के सात रिश्‍तेदार...

सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे पूर्व विधायक के सात रिश्‍तेदार कार में जिंदा जले

मेरठ। सोमवार को सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के सात रिश्‍तेदार कार में जिंदा जले गए। कार में बैठे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन जब तक उनकी मदद को लोग पहुंचते उससे पहले ही सातों लोग कार के अंदर ही जलकर मर गए। यह हृदयविदारक घटना राजस्‍थान के सीकर में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग और दो उनके रिश्‍तेदार हैं। मरने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। सत्‍यप्रकाश अग्रवाल मेरठ कैंट से विधायक रह चुके हैं। सूचना के बाद मेरठ में मृतकों के परिवार में दुखों का पहाड टूट पडा। जानकारी के मुताबिक मेरठ का एक परिवार सालासर बालाजी मंदिर से सती माता का दर्शन करने हिसार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार साइड लेते समय ट्रक में जा घुसी और हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना दोपहर करीब ढाई बज की है। पुलिया के ऊपर से गुजर रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस कोशिश में कार ट्रक से जा टकराई। गाड़ी के पीछे लगी गैस किट की टंकी की आग लग गई। सभी आग की चपेट में आ गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाकर कार को क्रेन की मदद से अलग किया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मरने वालों में ये रहे शामिल


कार हादसे में जलकर मरने वालों में शिवशंकर पुरी की रहने वाली नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल, शारदा रोड निवासी आशुतोष गोयल पुत्र मुकेश गोयल, मंजू बिंदल पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक, दीक्षा पुत्री हार्दिक (4) और दीक्षा की 2 साल की बहन शामिल हैं। हार्दिक बिंदल पूर्व भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों की पहचान करना मुश्किल था, मृतकों की पहचान उनके जले हुए मोबाइल में लगे सिम से हुई । पुलिसवालों ने जले हुए मोबाइल से सिम निकाले। इसके बाद सिम दूसरे फोन में डालकर नंबर डायल किया। यह नंबर मेरठ में हार्दिक के रिश्तेदार का था। जिन्‍होंने बताया कि वह आरके पुरम, दिल्ली रोड, मेरठ से बोल रही हैं। उनकी मां और भाई सेंट्रो कार से सालासर बालाजी गए थे। पुलिस वालों ने महिला से कार सवार लोगों के नाम पूछे। इसके बाद रिश्तेदार ने अन्य लोगों को यह खबर दी गई। इस दुखद घटना पर प्रशासन ने भी गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments