ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों का असर, सेंसेक्स और निफ्टी ने की मजबूत शुरुआत

0
12

व्यापार: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आयात शुल्क के मुद्दे पर जारी वार्ता को लेकर सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। जहां सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.29 अंक की बढ़त के साथ 82,266 पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 78 अंकों की तेजी के साथ 25,223 के स्तर तक आ गया। 

शुरुआती कारोबार के दौरान अधिकतर सेक्टर्स हरे निशान पर दिखे। खासकर निफ्टी के रियलटी सेक्टर के शेयर्स, जो कि 0.68 प्रतिशत तक बढ़े। इसके अलावा पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयर भी बढ़त में दिखे। आईटी और फार्मा में भी तेजी रही। 
दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की गिरावट रही।