शेयर बाजार की शुरुआत आज बेहद मजबूत रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 333 अंकों की तेजी के साथ 58744 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 126 अंक चढ़कर 17438 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 606 अंकों की छलांग लगाकर 59,017.59 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं, निफ्टी 17,493 तक पहुंचा था।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर लगभग सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 58900 के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 152 अंकों की तेजी के साथ 17464 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में केवल कोल इंडिया।वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस सोमवार को 550 अंक यानी 1.86 पर्सेंट की तेजी के साथ 30185 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 3.43 पर्सेंट या 354 अंकों की उछाल के साथ 10675 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में लिवाली के चलते 2.65 पर्सेंट की या 94 अंकों की तेजी के साथ 3677 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
Contact Us
Owner Name: