व्यापार : घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को नकरात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115.04 अंक गिरकर 80,903.68 पर, जबकि निफ्टी 18.20 अंक गिरकर 24,704.55 पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर आ गया।