Share Market : सेंसेक्स सोमवार को 327 अंकों की मजबूती के साथ 61167 और निफ्टी 92 अंकों चढ़कर 18197 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन में मेटल इंडेक्स ने बाजार को मजबूती दी। इसमें 2.43 फीसदी की मजबूती आई।साल 2023 के पहले कारोबारी दिन में बाजार में मजबूती दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 327 अंकों की मजबूती के साथ 61167 और निफ्टी 92 अंकों चढ़कर 18197 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन में मेटल इंडेक्स ने बाजार को मजबूती दी। इसमें 2.43 फीसदी की मजबूती आई। इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी बढ़ दिखी। सेंसेक्स के टॉप-30 में 23 शेयर तेजी के साथ और सात शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील के शेयरों में 5.8 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.83 फीसदी और ICICI बैंक के शेयरों में 1.46 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।
Contact Us
Owner Name: