मुंबई: आज गुरुवार, 6 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर खुला है। BSE सेंसेक्स 242.08 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 78,513.36 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। वहीं, NSE निफ्टी-50 भी 65.65 अंक यानी 0.28% की तेजी के साथ 23,761.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। शेयर मार्कट में लगातार चौथी दिन जारी तेजी के पीछे एक कारण यह भी है कि इंवेस्टर्स इस समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। RBI कल यानी की शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बार आरबीआई ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है।
वहीं, आज रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 87.55 पर पहुंच गया। बीते दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 312 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 78,271 और निफ्टी 42 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,696 पर बंद हुआ था।