व्यापार: शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कुछ ही देर में यह गिरावट खत्म हुई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर आ गए। सुबह 10.15 पर सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 83,771 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 80 अंकों की उछाल के साथ 25,700 के करीब पहुंच गया।