देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) समेत किसी भी सरकारी या फिर HDFC बैंक जैसे किसी भी निजी बैंक में अकाउंट ओपन करवाया है तो बैंक आपको सिर्फ 6 महीने में मोटा फायदा दे रहे हैं. बता दें इस समय पर एफडी निवेश के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. आप फिक्सड डिपॉजिट (Bank FD) में पैसा लगाते हैं तो अब आपको सिर्फ 180 दिनों में ही अच्छा ब्याज मिल जाएगा.
6 महीने में मिलेगा पैसा
ग्राहक सिर्फ 6 महीने के लिए भी एफडी करा सकते हैं. SBI, PNB समेत कई बैंकों ने इस बारे में जानकारी दी है. फिक्सड डिपॉजिट पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है. इसके साथ ही आपको गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कि सिर्फ 6 महीने में आप कैसे अपने पैसे से बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं.
सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी बैंक में ओपन करा सकते हैं
देश के प्राइवेट और निजी दोनों तरह के बैंक 6 महीने के लिए एफडी कराने की सुविधा देते हैं. आप SBI, PNB, HDFC Bank, Bank of Baroda और ICICI जैसे बड़े बैंकों में अपना पैसा लगा सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक आपको कितना ब्याज दे रहे हैं –
SBI Fixed Deposit Rates
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आप 6 महीने की एफडी कराते हैं तो आम नागरिकों को बैंक 4.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
PNB Fixed Deposit Rates
पीएनबी आम नागरिकों को 6 महीने की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
BoB Fixed Deposit Rates
बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो यह 6 महीने की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा
HDFC Bank and ICICI Bank Fixed Deposit Rates
एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यह बैंक आम नागरिकों को 6 महीने के लिए 4.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 4.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा