वंदे भारत ट्रेन : समय के साथ भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को ट्रेनों में कई तरह के एडवांस फीचर्स दे रही है. इसके साथ ही देश में Vande Bharat जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. देश के हर हिस्से को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए रेलवे युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है. 400 नई वंदे भारत का काम तेजी से किया जा रहा है. वर्तमान में आईसीएफ, चेन्नई में इसका निर्माण किया जा रहा है. अगले चरण में एमसीएफ, रायबरेली में वंदे भारत बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है. अब रात में चलने वाली नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात जल्द भारतवासियों को मिलने जा रही है । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सांझा किए गए एक ट्वीट में दिखाई गई फोटों में स्लीपर हायटेक सीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरवरी 2024 में इसकी शुरुआत की जा सकती है, रेल मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि 2024 में इस नए डिवाइस के स्लीपर क्लास को लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा । जैसे की तस्वीर में देखा जा सकता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में दो और तीन तरह के विकल्प होंगे इसके बाद का डिजाइन राजधानी और अन्य प्रीमियम ट्रेनों से बिल्कुल अलग होने की संभावना बताई जा रही है।
कितने कोच की होगी स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच का होगा और ये ट्रेन लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी. इन कोचों को रेलवे की फैक्ट्री महाराष्ट्र के लातूर और चेन्नई के आईसीएफ में तैयार किया जाएगा. 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने का कांट्रैक्ट जारी कर दिया गया है. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 120 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने के लिए दिया जाएगा, तो वहीं दूसरे सबसे कम बोली लगाने वाली ट्रेन को 80 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का कंट्रैक्ट मिलेगा.