Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसCredit Card से पेमेंट करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब यूजर्स को...

Credit Card से पेमेंट करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब यूजर्स को मिलेगा यह जबरदस्‍त फायदा

चोरी होने, खो जाने, स्किमिंग या कॉपी करने की संभावना होगी खत्म

Credit Card: देश में करोड़ों लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बदलते समय के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने में काफी आसानी भी रहती है साथ ही अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड पोइन्‍ट भी मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पोइन्‍ट की वजह से भी लोगों को काफी फायदा मिलता है। कई जगहों पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इन रिवॉर्ड में कैशबैक, छूट आदि शामिल हो सकते हैं। जरूरत पडने पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आप किसी भी सामान को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

नोट बंदी और कोरोना जैसे हालातों ने लोगो को online payment और contact less payment के ल‍िए जागरूक कर द‍िया है। क्रेडिट कार्ड के साथ ही कई लोग यूपीआई के जरिए भी पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। हालांकि अब Credit Card और यूपीआई UPI दोनों से ही यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। वर्तमान में UPI उपयोगकर्ताओं को केवल अपने बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति थी। लेक‍िन अब Credit Card धारक भी जल्द ही UPI के जरीए भुगतान करने में सक्षम होंगे। Credit Card के माध्यम से UPI भुगतान केवल आप Razorpay Payments Gateway का उपयोग करने वाले व्यापारियों को कर सकतें है।

Credit Card से UPI Payment

Razorpay ने बताया कि अब RuPay क्रेडिट कार्ड UPI पर सक्षम होने के साथ, Razorpay व्यापारी अपने मौजूदा सेटअप में न्यूनतम बदलाव के साथ UPI पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं। यह एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में संभव हुआ है। वहीं एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक के ग्राहक इसका लाभ उठाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। NPCI सुविधा को अपनाने वाला पहला भुगतान गेटवे Razorpay है जो उपयोगकर्ताओं को अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने की अनुमति देता है। Razorpay का कहना है कि यह पेशकश भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिजिटल स्पेस में नवीनतम इनोवेशन के अनुरूप है।

चोरी होने, खो जाने, स्किमिंग या कॉपी करने की संभावना खत्म

Credit Card को UPI से जोड़ने से आप अपने क्रेडिट कार्ड को स्टोर्स पर स्वाइप करने के लिए नहीं ले जाते हैं, तो इससे कोर्ड को खो देने या कार्ड की डिटेल्स के चोरी होने का खतरा भी खत्म हो जाएगा और स्वाइपिंग मशीनों पर संवेदनशील ग्राहक जानकारी को स्किमिंग या कॉपी करने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। भीम ऐप पर रूपे कार्ड जोड़ने के साथ, ग्राहक विक्रेता दुकानों पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे और अपने यूपीआई अकाउंट से जुड़े रूपे क्रेडिट कार्ड्स के जरिए भुगतान कर पाएंगे।

नहीं लगेगा 2000 रुपये तक कोई चार्ज

देश में UPI जब से चलन में आया है NEFT/RTGS जैसे पेमेंट कम से कम होते जा रहे हैं। वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम से कम होने लगा है। क्‍योंकि उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन कम हो रहे हैं तो उनकी आमदनी भी प्रभावित हुई है। ऐसे में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद हो सकता है कि लोग क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा दें। हालांकि इस पर चार्ज देना होगा। लेकिन अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तो 2 हजार रुपये तक का पेमेंट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर सकते हैं। यानी कि एनपीसीआई (NPCI) ने 2000 रुपये तक के रुपे वाले क्रेडिट कार्ड पर मर्चेंट रियायती दर (MDR) लेने से मना कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group