व्यापार: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तेज रफ्तार से अपना छाप छोड़ रहा है। ऐसे में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दौड़ में पिछड़ने के बाद इसे तेजी से पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, एपल ने फ्रांस कीएआई स्टार्टअप मिस्ट्रल और एआईएआई सर्च कंपनी पेरप्लेक्सिटी को खरीदने को लेकर आंतरिक स्तर पर बातचीत की है। कारण है कि गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों के मुकाबले एपल ने अपने डिवाइसों में एआई फीचर्स को धीरे-धीरे पेश किया है। यही वजह है कि एपल अब बड़े स्तर परएआई कंपनियों को खरीदने की रणनीति पर विचार कर रहा है।
सीईओ टिम कुक ने दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एपल के सीईओ टिम कुक ने पिछले महीने संकेत दिया था कि कंपनी अबएआई से जुड़ी बड़ी डील्स के लिए भी तैयार है, जबकि पहले वह अधिग्रहण (एम एंड ए) मामलों में काफी सतर्क रहा करता था। बता दें कि मिस्ट्रल एआई को Nvidia का समर्थन प्राप्त है और इसकी वैल्यूएशन हाल ही में $6 बिलियन से अधिक हो गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्ट्रल अब $10 बिलियन वैल्यूएशन पर नया फंड जुटाने की तैयारी में है।
वहीं दूसरी ओर, पेरप्लेक्सिटी को एमाजन अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और Nvidia से फंडिंग मिली है। हालांकि, पेरप्लेक्सिटी ने कहा है कि उन्हें किसी भी अधिग्रहण की जानकारी नहीं है, सिवाय उनकी खुद की खरीद प्रक्रियाओं के।
क्या कहती हैं कंपनियां?
बात अगर इस मामले में कंपनयों के स्टैंड की करें तो एपल और मिस्ट्रल ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि पेरप्लेक्सिटी ने किसी भी संभावित मर्जर की बात से इनकार किया है। ऐसे में अब सभी की निगाहें एपल की अगली बड़ी रणनीति पर टिकी हैं, जो उसेएआई रेस में टॉप पर पहुंचा सकती है।