टेस्ला: मालिक इलॉन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क की AI कंपनी AI के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है।मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए Open AI CEO सैम ऑल्टमैन ने X पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब X) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को "स्कैम ऑल्टमैन" कहा।
ओपनएआई को नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं मस्क
मस्क ने कहा, ओपनएआई के लिए ओपन-सोर्स, सेफ्टी-फोकस्ड फोर्स पर लौटने का समय आ गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। मस्क इस अधिग्रहण के जरिए ओपनएआई को फिर से एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं।द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये ऑफर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को दिया गया है।
ऑल्टमैन ने इलॉन मस्क के साथ मिलकर शुरू किया था Open AI
- 2015 में इलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 9 अन्य लोगों के साथ मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, लेकिन 2018 में मस्क इससे अलग हो गए। 2023 में मस्क ने ओपनएआई के कॉम्पिटिटर AI स्टार्टअप AI की शुरुआत की।
- 2024 में, मस्क ने ओपनएआई और कुछ अधिकारियों पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया। कहा- Open AI ने अपने नॉन-प्रॉफिट सिद्धांतों को छोड़ दिया है और अब एक कॉमर्शियल वेंचर की तरह काम कर रही है।
- ओपनएआई अब ‘कैप्ड प्रॉफिट’ मॉडल पर काम करता है, जिसमें निवेशक केवल सीमित मुनाफा ही कमा सकते हैं। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक 260 बिलियन डॉलर (करीब 22 लाख करोड़ रुपए) के वैल्यूएशन पर Open AI में 40 बिलियन डॉलर (करीब 3.4 लाख करोड़ रुपए) का निवेश कर रहा है।