Vivo V50 Launch, Price, Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन, Vivo V50, भारत में लॉन्च कर दिया है. यह वीवो V40 का नया वर्जन है, जो सिर्फ पांच हीने पहले आया था. नए फोन में पुराने मॉडल जैसे कई फीचर्स हैं, लेकिन कुछ सुधार भी किए गए हैं. इस स्मार्टफोन का डिजाइन V40 जैसा ही है, लेकिन नए कलर वेरिएंट-टाइटेनियम ग्रे, रोज रेड और स्टारी नाईट में मिलेगा. स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है, और पहली सेल 25 फरवरी को होगी. आप इसे फ्लिपकार्ट, वीवो स्टोर्स और दूसरी दुकानों से खरीद सकते हैं.
6.78 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस
Vivo V50 की स्क्रीन 6.78 इंच की है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी है. Vivo का ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये लेटेस्ट Android 15 पर आधारित Funtoch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
50 MP रियर और 50 MP सेल्फी कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है. स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. सेल्फी के लिए भी 50-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स भी हैं. ये 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसका पीछे का हिस्सा ग्लास का है और यह V40 से पतला है. इसकी मोटाई 7.39mm है और वजन 199 ग्राम है.
Vivo V50 की कीमत और ऑफर्स
वीवो V50 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है. वहीं, 8GB+256GB वाला मॉडल 36,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है. HDFC, ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही, 6 महीने तक बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है.