टेस्ला| भारत में एंट्री हो सकती है कंपनी ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने लिंक्डन पोस्ट से 13 पोजिशन पर हायरिंग की डीटेल्स दी है और ये नौकरियां दिल्ली और मुंबई लोकेशन के लिए निकाली गई हैं. Tesla की इंडिया में हायरिंग के मायने निकाले जा रहे हैं कि बहुत जल्द इंडिया में टेस्ला की एंट्री हो जाएगी. लेकिन टेस्ला की एंट्री होती है तो इंडियन मार्केट में दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को तगड़ा कंपिटिशन मिलेगा. भारत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर समेत कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) पर काम कर रही हैं. लेकिन अगर भारत में टेस्ला आती है तो इन कंपनियों को तगड़ा कंपिटिशन मिलेगा. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने यही सवाल महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से पूछ लिया. उन्होंने इस सवाल पर बेहतरीन जवाब दिया है और अपना पुराना ट्वीट भी रिशेयर किया. इस खबर में जानें कि टेस्ला के साथ कंपिटिशन में महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने क्या जवाब दिया है?
यूजर ने पूछा ये सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल पूछा कि अगर एलन मस्क अपनी दमदार कार कंपनी टेस्ला को भारत में ले आते हैं तो आप इसे कैसे हैंडल करेंगे. कंपनी के साथ कैसे कंपिटिशन करेंगे. क्या आप तैयार हैं? इस सवाल पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि 1991 में भारतीय इकोनॉमी ग्रोथ करने के बाद से हमसे यही सवाल लगातार किया जा रहा है. आप टाटा, मारुति और दूसरी मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ कैसे मुकाबला करेंगे? लेकिन हमने किया और लगातार काम कर रहे हैं और अगले 100 साल तक प्रासंगिक भी बने रहे, इसके लिए लगाताक काम कर रहे हैं.
Tesla ने शुरू की हायरिंग
सोशल मीडिया पोस्ट LinkedIn के मुताबिक, Tesla में 13 ओपनिंग्स निकाली गई हैं. इन 13 नौकरियों में से 5 नौकरी ऐसी हैं, जो ऑन-साइट रोल के लिए निकाली गई हैं. ये नौकरियां दिल्ली और मुंबई दोनों ही शहरों के लिए है लेकिन बाकी की जॉब मुंबई के लिए निकाली गई हैं.
Mahindra का ईवी कार का सफर
कंपनी ने Reva EV कार कंपनी का अधिग्रहण किया था. इस कंपनी ने भारत की पहली ईवी कार Reva (2001) को लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने e20 (2013), eVerito (2016) और XUV400 (2022) जैसे मॉडल को लॉन्च किया. अब कंपनी ने बीते साल (2024) में Mahindra BE 6 और XEV 9e को पेश किया है, जिसने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.