Windfall Tax: भारत सरकार ने डीजल और एविएशन ईंधन पर शुल्क घटा दिया है। टैक्स कम करने का आम जनता पर क्या असर पड़ेगा आइए हम बताते हैं। सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और विमानों में उपयोग होने वाले ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर करने का फायदा आम जनता को होने की संभावना है। डीजल के निर्यात पर वर्तमान में 5 रूपए प्रति लीटर से घटाकर 4 रूपए टैक्स कर दिया गया है। वहीं एटीएफ पर लगने वाले मौजूदा शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1 रुपये प्रति लीटर होने जा रहा पहली बार सरकार ने 1 जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाया था।
क्या होता है विंडफॉल टैक्स?
विंडफॉल टैक्स एक ऐसा टैक्स होता है जिसे देश में मौजूद तेल कंपनियां सरकार को देती हैं। तेल कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स तब लगया जाता है, जब इन्हें किसी खास तरह की परिस्थितियों में तत्काल काफी मुनाफा होता है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना असर?
विंडफॉल टैक्स को घटने या बढ़ाने से देश में पेट्रोल और डीजल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि विंडफॉल टैक्स निर्यात किए जाने वाले पेट्रोल और डीजल पर लगया जाता है। मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत 90.08 डॉलर प्रति बैरल है। भारत की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।