Auspicious Sign: गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है. गाय को भारत में माता का दर्जा दिया जाता है. माना जाता है कि गाय माता लक्ष्मी का स्वरूप है. अगर आपके घर में बिना बुलाए ही गाय आ जाए तो इसको काफी शुभ माना जाता है. अगर घर में गाय आए तो उसको रोटी अवश्य खिलाएं, क्योंकि गाय का घर में आना काफी शुभ संकेत होता है. गाय जीवन से संकटों को दूर करती है.
गाय अगर अचानक घर में प्रवेश करती है तो ऐसा माना जाता है कि घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाती है. अगर गाय घर के आंगन में आकर रंभाने लगे तो समझ लें कि भगवान ने आपकी गलतियों को स्वयं माफ कर दिया है.
मिले ये संकेत तो समझ लें आने वाली हैं खुशियां
- माना जाता है कि यात्रा की शुरुआत में गाय अपने बछड़े को दूध पिलाती दिख जाए तो समझ लें आपकी यात्रा सफल होगी.
- गाय घर में रखने से वास्तुदोष समाप्त होते हैं, जिससे खूब धनलाभ होता है.
- शुक्रवार के दिन अगर आपको केसरिया गाय के दर्शन हो जाएं तो यह काफी शुभ होता है.
- यज्ञ की गाय अगर पूर्व की ओर जाए यह काफी शुभ संकेत है.
- प्रतिदिन गाय पर हाथ फेरने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है.
- गाय को नियमित तौर पर भोजन कराने से नवग्रहों की शांति होती है.
- गाय के गोबर से बने उपलों को प्रतिदिन घर पर जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- हथेली पर गुड़ और चना रखकर गाय को खिलाएं. इससे भाग्य खुल जाता है और सफलता मिलती है.
- प्रतिदिन गाय की सेवा करने से जीवन की विघ्न बाधाएं समाप्त होती है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
- सुबह उठकर गाय की सेवा करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी धन वर्षा करती है.
- प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाने से धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होते हैं.