हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार यह दिन बेहद शुभ व अबूझ मुहूर्त वाला माना जाता है, इस दिन किये गए हर शुभ कार्य सफल होते हैं व सतकर्मों का फल कई गुना होकर मिलता है. ऐसे में हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य करते हैं और अक्षय पुण्य प्राप्त करते हैं.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मुख्यरूप से देवी लक्ष्मी व कुबेर देवता की पूजा का विधान है. इस शुभ दिन कई लोग सोना-चांदी व कीमती वस्तुएं खरीदते हैं. इसके अलावा कई लोग अक्षय तृतीया के दिन पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए उपाय भी करते हैं तो कई अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप भी लंबे समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और जल्द इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया की रात तीन चमत्कारी उपाय आपको धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन किन तीन उपायों को करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इस साल कब मनाई जाएगी अक्षय तृतीया?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस बार 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा. चूंकि उदयातिथि मान्य होती है इसलिए इस साल 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया के दिन करें ये अचूक उपाय
मां लक्ष्मी के आगे रखें ये लाल रंग की पोटली
अक्षय तृतीया के दिन विशेष फल प्राप्त करने के लिए शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. पूजा के पश्चात लाल कपड़े में हल्दी की पांच गांठें बांधकर उसे मां लक्ष्मी के समक्ष रखें. फिर रात को सोने से पहले उस पोटली को घर की तिजोरी में रख दें. इस उपाय से न केवल मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है बल्कि आपको इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है.
स्फटिक की माला व गुलाब के फूल का उपाय
अगर घर में लंबे समय से पैसों की तंगी बनी हुई है, तो अक्षय तृतीया की रात को मां लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा साथ में करें. गुलाबी फूल और स्फटिक की माला मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और घी का दिया जलाएं. फिर मां का कोई भी मंत्र 108 बार मन में जपें, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.
घर ले आएं सफेद रंग की ये चीज
अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदकर घर लेकर आएं और फिर सुबह और शाम को मां लक्ष्मी, कुबेर जी और शंख की पूजा करें. रात को सोने से पहले उसे लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें. इससे घर में बरकत आएगी, पॉजिटिव माहौल बनेगा और जो परेशानियां आपके घर में चल रही हैं, जल्द ही उनसे आपको राहत मिलेगी.