वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छोटी-छोटी वस्तु का विशेष महत्व होता है. वास्तु विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर घर का वास्तु सही होता है तो परिवार के सदस्यों की खुशियों और तरक्की में वृद्धि होगी. वहीं अगर घर का वास्तु सही नहीं है तो घर में कोई ना कोई टेंशन लगी रहती है और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. घर का वास्तु हमारे मन, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति समेत जीवन के सभी क्षेत्रों को प्रभावित करता है. इन सभी के साथ घर के वास्तु में झाड़ू का भी महत्व होता है और हिंदू परंपराओं में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है क्योंकि झाड़ू घर से गंदगी और बुरी ऊर्जा को दूर करके स्वच्छता लाती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार यह जरूर देखना चाहिए कि झाड़ू किस दिन खरीदें या फिर किस स्थान पर रखें, जिससे घर में बरकत और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. आइए जानते हैं झाड़ू को किस दिन खरीदना चाहिए और किस स्थान पर रखना चाहिए…
वास्तु में झाड़ू का विशेष महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू घर में शांति, धन और आर्थिक स्थिरता बढ़ती है. हालांकि अगर झाड़ू गलत जगह रखी हो, दुरुपयोग या लापरवाही हो रही हो तो इसके परिणाम भी बेहद गंभीर होते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू को उल्टा रखना, घर के बीच में छोड़ना या सबके सामने रखना अच्छा नहीं होता. माना जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा कम हो जाती है और अनावश्यक खर्च और आर्थिक कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं.
झाड़ू इस दिन खरीदें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नई झाड़ू खरीदने के लिए कुछ शुभ दिन होते हैं. मंगलवार और शनिवार को झाड़ू खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि दिवाली और धन त्रयोदशी जैसे त्योहारों पर नई झाड़ू खरीदना विशेष रूप से शुभ होता है. माना जाता है कि शुभ दिन पर झाड़ू खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन का प्रवाह बेहतर होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. जबकि शुक्ल पक्ष में झाड़ू लेने से यह घर में दुर्भाग्य लेकर आती है. कृष्ण पक्ष में शनिवार के दिन खरीदी गई झाड़ू की एनर्जी ही अलग होती है
घर में झाड़ू इस दिशा में रखें
कई लोगों को इस बात को लेकर शंका होती है कि अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदना उचित है या नहीं. वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदना उचित नहीं है. माना जाता है कि इससे आर्थिक हानि हो सकती है और पितर भी नाराज हो सकते हैं. घर में झाड़ू रखने का स्थान भी बहुत महत्वपूर्ण है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लिटाकर रखना चाहिए. झाड़ू को हमेशा लिटाकर (जमीन पर) रखना चाहिए, खड़ा करके नहीं.
घर की मुख्य ऊर्जा है झाड़ू
घर में झाड़ू रखते समय हमेशा ध्यान रखें कि इसे कोने में रखें, जहां कोई भी इसे देख ना सके. साथ ही अगर आपको लगे कि झाड़ू खराब हो रही है तो उसको तुरंत हटा देना चाहिए, ऐसी झाड़ू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हालांकि झाड़ू एक छोटी सी वस्तु प्रतीत होती है लेकिन आपके घर की सभी सकारात्मक ऊर्जाएं आपके घर से होकर जाती हैं.









