पश्चिम मुखी घर को लेकर फैला डर कितना सही? कौन सी गलती बिगाड़ देती है सब कुछ, जानिए

0
7

आज के समय में घर खरीदते या बनवाते समय वास्तु को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है. खासकर जब बात वेस्ट फेसिंग हाउस यानी पश्चिम मुखी घर की आती है, तो कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं. कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं, तो कुछ का मानना है कि सही वास्तु नियमों के साथ यह घर बहुत अच्छा फल दे सकता है. असल में सच्चाई इन दोनों के बीच में है. पश्चिम दिशा में खुलने वाला घर अपने आप में न अच्छा होता है और न ही बुरा, बल्कि उसका असर इस बात पर निर्भर करता है कि घर का नक्शा और कमरों की जगह कैसी रखी गई है. आजकल शहरों में प्लॉट की दिशा चुनने का विकल्प हर किसी के पास नहीं होता. ऐसे में अगर किसी के पास वेस्ट फेसिंग प्लॉट है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सही जानकारी और थोड़े से बदलाव के साथ इस तरह का घर भी सुख, शांति और तरक्की दे सकता है.

इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में जानेंगे कि वेस्ट फेसिंग हाउस क्या होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखने से यह घर आपके लिए शुभ बन सकता है. जानिए ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर से.
वेस्ट फेसिंग हाउस क्या होता है
जिस घर का मुख्य दरवाजा पश्चिम दिशा की ओर खुलता है, उसे वेस्ट फेसिंग हाउस कहा जाता है. आमतौर पर ऐसे घर में शाम की धूप ज्यादा आती है. यह धूप कुछ लोगों को पसंद आती है, तो कुछ को परेशानी भी हो सकती है.

 वेस्ट फेसिंग हाउस के फायदे
वास्तु के अनुसार, अगर पश्चिम दिशा से आने वाली ऊर्जा को सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो यह घर रहने वालों को नाम, पहचान और स्थिरता दे सकता है. ऐसे घर व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे माने जाते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को भी इसमें धीरे-धीरे ग्रोथ मिल सकती है. शाम की धूप से घर में नमी कम रहती है और वातावरण सूखा बना रहता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

वेस्ट फेसिंग हाउस के नुकसान
अगर घर का नक्शा गलत हो, तो पश्चिम मुखी घर में आलस्य, खर्च बढ़ना और रिश्तों में खटास जैसी दिक्कतें आ सकती हैं. खासकर अगर रसोई, टॉयलेट या बेडरूम गलत दिशा में बने हों, तो इसका असर जल्दी दिखने लगता है. इसलिए बिना सोचे-समझे डिजाइन किया गया वेस्ट फेसिंग हाउस परेशानी का कारण बन सकता है.
वेस्ट फेसिंग हाउस के लिए जरूरी वास्तु टिप्स
मुख्य दरवाजा पश्चिम दिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर होना बेहतर माना जाता है. रसोई घर दक्षिण-पूर्व दिशा में हो तो अच्छा रहता है. मास्टर बेडरूम दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. पूजा का स्थान उत्तर-पूर्व दिशा में बनाना सही रहता है. घर के पश्चिम हिस्से को हमेशा साफ और हल्का रखें, भारी सामान वहां न रखें.
किन लोगों के लिए वेस्ट फेसिंग हाउस अच्छा होता है
जो लोग बिजनेस, सेल्स, मार्केटिंग या पब्लिक डीलिंग से जुड़े होते हैं, उनके लिए वेस्ट फेसिंग हाउस कई बार लाभकारी साबित होता है. जिन लोगों को देर शाम तक काम करना होता है, उन्हें भी यह दिशा सूट कर सकती है.